-
Advertisement
वन रक्षक भर्ती: विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, आवेदन से रिजल्ट तक की पढ़ें डिटेल
शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरियों (Govt Jobs) की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। वन विभाग (Forest Department) में 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रदेश से ही 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उसका रोजगार कार्यालय (employment office) में नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त होगी। ऑनलाइन फार्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड पूरा करेंगे, उनकी लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। जिसका परिणाम (Result) 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा। अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में वन रक्षकों के कुल 386 पद भरे जा रहे हैं। वन निगम के वन रक्षक के 75 पदों के लिए निगम के निदेशक दक्षिण विज्ञापन रिलीज करेंगे।
वन विभाग ने 13 सर्किलों बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, नाहन, रामपुर शिमला, सोलन, शिमला शमशी में फॉरेस्ट गार्ड के 311 पद भरने हैं। बिलासपुर में 30, चंबा 15, धर्मशाला 57, हमीरपुर 37, कुल्लू 30, मंडी 35, नाहन 20, रामपुर 23, शिमला 24, सोलन 17, डब्ल्यूएल शिमला 51, डब्ल्यूडी एल शिमला 3 और शमशी सर्किल में 5 पद भरे जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group