-
Advertisement
Himachal: बाहरी राज्यों से आने वालों को ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी-आदेश जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बाद जयराम सरकार ने कांगड़ा, ऊना, सोलन व सिरमौर में रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वालों को आरटीपीसीआर (RTPCR) की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। अगर कोई बिना रिपोर्ट आता है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया जाएगा। होम क्वारंटाइन व्यक्ति के पास 6 या 7 दिन में कोरोना टेस्ट करवाने का विकल्प होगा। अगर वह नेगेटिव आता है तो उसे क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। यह निर्णय आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में लिए गए। निर्णय के बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः हिमाचल के चार जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू, इन्हें Corona रिपोर्ट जरूरी
जारी आदेशों में रात 10 बजे से 5 बजे तक उक्त चार जिलों में जरूरी मूवमेंट को छोड़कर किसी प्रकार की मूवमेंट नहीं हो सकती है। वहीं, बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर (Covid e-pass software) से निगरानी रखी जाएगी। ऐसा कांटेक्ट ट्रेसिंग (Contact Tracing) , कोविड मामलों का पता लगाने व क्वारंटाइन करने के चलते किया जाएगा। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। उनके आगमन का विवरण क्वारंटाइन आवश्यकता और संपर्क ट्रेसिंग के उद्देश्य से सभी संबंधितों के साथ सांझा किया जाएगा। हालांकि, जिला के अंदर (Inter District) और हिमाचल के अंदर (Intra District) आवाजागी को ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई है।
restrictions order
इन्हें नहीं होगी क्वारंटाइन की जरूरत
कोई व्यक्ति अगर हॉटस्पॉट राज्यों से आता है तो उसके बाद 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट है तो उस व्यक्ति को क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं होगी। जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है और दूसरी डोज लिए 14 दिन का समय हो गया है। ऐसे व्यक्तियों को फाइनल वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखनी होगी। ऐसे लोगों को भी क्वारंटाइन की जरूरत नहीं होगी। हिमाचल के निवासी जो चिकित्सा, व्यवसाय या ऑफिस के किसी काम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में गए हो और 72 घंटे के अंदर वापस आ जाएं, उन्हें भी क्वारंटाइन से छूट दी गई है। बशर्ते उनमें कोविड के किसी भी प्रकार के लक्षण ना हों। हालांकि, उन्हें ई पास सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण स्वीकृति हिमाचल में एंट्री के वक्त दिखानी होगी। अगर बाहारी राज्य से कोई भी व्यक्ति 72 घंटे से कम के लिए चिकित्सा, व्यवसाय व ऑफिस के कार्य से हिमाचल की यात्रा करता है उसे भी क्वारंटाइन से छूट रहेगी। उस व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के सभी दिशा-निर्देश मानने होंगे। वह किसी भी गेंदरिंग में भाग नहीं ले सकता है। कोविड 19 संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, जिसके पास मान्य आईडी के साथ कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट हो उसे भी शर्तों के अनुसार क्वारंटाइन से छूट होगी। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की कोविड रिपोर्ट की जरूरत नहीं है, यदि बच्चे के साथ वाले व्यस्क के बाद कोविड-19 रिपोर्ट हो।