-
Advertisement
नकाबपोशों ने की नशा निवारण केंद्र संचालक की पिटाई, कार,बंदूक,मोबाइल,नकदी ले भागे
ऊना। लोअर बढ़ेडा के नशा निवारण केंद्र संचालक के साथ बुधवार आधी रात को नकाबपेाश लोगों ने मारपीट (Beating) की। इसके बाद उन्होंने उसकी कार, बंदूक, नकदी और मोबाइल चोरी करके ले गए। केंद्र संचालक ने पंजाब (Punjab) के एक व्यक्ति पर मारपीट व चोरी करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस (Police) को दी शिकायत में राहुल सिंह निवासी रक्कड़ कॉलोनी ऊना (Una) ने बताया लोअर बढ़ेडा में उसकी माता के नाम से नशा निवारण केंद्र चलाया जा रहा है। बुधवार रात को जब वह वहां पर सो रहा था, तब कुछ नकाबपोश लोग उसके कमरे में डंडे लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अस्पताल के बाहर दो गुटों में खूनी संघर्ष, मारपीट के साथ चली कुर्सियां और डंडे
आरोप है कि जाते समय नाकाबपोश उसे बाथरूम (Bathroom) में बंद करके चले गए। जब उसने शोर मचाया तो केंद्र का कर्मी आया और उसे बाहर निकाला। बाहर आकर उसने देखा कि वे लोग उसकी बंदूक, कार (Car), नकदी सहित पर्स व मोबाइल भी ले गए। राहुल ने बताया कि पिछले महीने पंजाब (Punjab) के एक युवक ने उसके केंद्र पर आकर उसके साथ झगड़ा किया था। हो सकता है कि यह नकाबपोश वही हो। शिकायतकर्ता ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी (DSP) हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।