-
Advertisement

बजट सत्रः शिमला MC के वार्डों की संख्या कम करने पर विपक्ष का हंगामा, किया वॉकआउट
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज प्रश्नकाल के बाद विधानसभा सदन में नगर निगम शिमला के वार्डो की संख्या 41 से 34 करने का मुद्दा उठा। प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे को उछाया। अध्यक्ष ने इस पर चर्चा देने से इनकार किया तो नाराज विपक्ष का सदन से वॉकआउट कर दिया। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा सरकार ने सारी व्यवस्थाएं तार तार कर दी है। मात्र 5 दिन में 11 हजार फर्जी वोट बना दिए। इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार कानून के दायरे में काम करती है। बिल पर विपक्ष को चर्चा करनी चाहिए थी।
प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत चर्चा की मांग कर रहा था विपक्ष
जाहिर है बीते रोज ही सरकार ने सदन में विधेयक लाकर वार्डों की संख्या को 41 से 34 किया था लेकिन विपक्ष उस समय सदन में मौजूद नहीं था, जिसके चलते आज बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे को प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया और सरकार पर चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए। विधान सभा अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया, जिस पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
जयराम बोले- सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए विधानसभा में समय नहीं दिया जा रहा हैं। बीते कल सरकार ने विपक्ष की गैर हाजिरी में बिल पारित कर वार्डों की संख्या को 41 से 34 किया है, जो चुनाव आयोग के नियमों की भी उल्लंघन है। पूर्व बीजेपी सरकार ने चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार वार्ड का पुनर्सीमांकन करके संख्या बढ़ाई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से वार्डों की संख्या को कम कर दिया है। इसके अलावा जो रोस्टर भी बनाया गया है वह भी बिल्कुल उलट है। संख्या के आधार पर रोस्टर ना बनाकर अपनी जीत के अनुसार रोस्टर बनाया गया है। वही 5 दिन में लगभग 11000 फर्जी वोटर भी बनाए गए हैं ताकि कांग्रेस नगर निगम पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। विपक्ष इसका विरोध करता है।
यह भी पढ़े:आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकऑउट
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
