-
Advertisement
इंटेलिजेंस ब्यूरो में भरे जाएंगे 1,200 से अधिक पद- जानिए डिटेल
ऊना। इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में 60 से कम आयु के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अनुबंध आधार पर आईए (IA) और आईएस (IS) के 1,200 से 1,300 पद भरे जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए वेलफेयर ऑर्गेनाइजर सैनिक कल्याण बोर्ड ऊना (Welfare Organizer Sainik Kalyan Board Una) ने बताया कि इनकी नियुक्ति एयरपोर्ट, चेक पोस्ट तथा ब्यूरो के नॉन कोर में होगी। उन्होंने बताया कि आईए के लिए 42,000 तथा आईएस के लिए 32,000 रुपये प्रतिमाह के साथ 10,000 रुपये वार्षिक वर्दी के लिए मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक वेलफेयर कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226090 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में BDO के पदों पर निकली भर्ती, अधिक जानकारी को यहां करें क्लिक
वहीं, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल में बिजली विभाग (Electricity Department) का नया सब डिवीजन खोलने को मंजूरी मिल गई है। एचपीएसईबीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इस पर मुहर लगी तथा विभाग ने इसकी अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। उन्होंने सभी कुटलैहड़वासियों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। कंवर ने कहा कि बसाल में बिजली विभाग का सब डिवीजन खुलने से 14,860 उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा और उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सब डिवीजन के साथ-साथ 19 पद भी भरे जाएंगे, जिनमें एई (AE) का एक पद, जेई (JE) के दो पद, वरिष्ठ सहायक का एक पद, जेओए (आईटी) व (अकाउंट्स) का दो-दो पद, फोरमैन का एक पद, लाइनमैन के दो पद, असिस्टेंट लाइनमैन के तीन पद तथा जूनियर टी-मेट के 5 पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब विद्युत विभाग का डिवीजन थाना कलां में खोलने का प्रयास किया जा रहा है तथा यह मामला विभाग के पास विचाराधीन है। उम्मीद है कि इसकी अधिसूचना भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group