-
Advertisement
हिमाचल में धुंध का कहरः ऊना में तेज रफ्तार मर्सिडीज़ ने रौंद डाली दो गाड़ियां
ऊना। पहाड़ों पर बर्फ के चलते जहां सड़कों पर फिसलन बढ़ी है वहीं मैदानी इलाकों में पड़ने वाली धुंध वाहन चलाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ऊना जिला में घनी धुंध के बीच बड़ा हादसा पेश आया है। ऊना के टक्का रोड पर तेज रफ्तार मर्सिडीज ( over speed Mercedes)ने सड़क के किनारे खड़ी दो गाड़ियों को बुरी तरह रौंद डाला।
गनीमत रही कि गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क की हुई थी और उनमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा जिस तरह से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं इन गाड़ियों के भीतर किसी भी व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंच सकता था। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार करीब आधी रात को पेश आया है।
ये भी पढ़ेः साढ़ू की मदद करने गए कांगड़ा निवासी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में गई जान
स्थानीय निवासी राजिंदर शर्मा ने बताया कि जब यह हादसा( Accident) हुआ तो उस समय एक बड़ा धमाका हुआ जब उन्होंने घर से बहार निकलकर देखा तो एक कार ने उनकी दो कारों को टक्कर मारकर बुरी तरह से नुक्सान पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में खुद मर्सिडीज चालक भी बाल-बाल बच गया है। हालांकि हादसे में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।