-
Advertisement
Himachal: बगड़ पंचायत के प्रधान की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के सैनधार क्षेत्र की बगड़ पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान की एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। जबकि, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को ददाहू अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर किया है। हादसा शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास हुआ।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में छह बहनों के 6 वर्षीय इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, मनाली में टूरिस्ट गाइड की गई जान
बता दें कि बगड़ पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर (40) कार से अपने घर मझाई लौट रहे थे, लेकिन घर के समीप पहुंचते ही मारुति कार गहरी खाई जा गिरी। हादसे में प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, कार में सवार शिरुमाईला निवासी सतपाल (32) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। हादसे में पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) की मौत से पूरा सैनधार इलाका शोक में डूब गया है। सूचना मिलते ही रेणुका पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में पंचायत प्रधान की मौत की पुष्टि एसएचओ देवी सिंह नेगी ने की है। बता दें कि नाहन विकास खंड की एकमात्र बगड़ पंचायत निर्विरोध चुनी गई थी, जिसमें जगदीश ठाकुर पंचायत प्रधान चुने गए थे।