-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू में सड़क हादसा, कुल्लू में पंचायत सचिव की मौके पर गई जान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा उपमंडल आनी के राणाबाग मार्ग पर हुआ है। हादसे में मरने वाला व्यक्ति पंचायत सचिव (Panchayat secretary) बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सुबह सवेरे पानी लेने जा रही महिलाएं आई कार की चपेट में, एक पहुंची अस्पताल
हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम पंचायत बखनाओं के सचिव भीम सिंह ,निवासी घुहाटन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती शाम को पंचायत सचिव अपनी गाड़ी में कहीं जा रहा था। इस दौरान शबार राणाबाग से 2 किलोमीटर आगे उनकी कार (Car) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की छानबीन शुरू कर दी है।