-
Advertisement
हिमाचल का ये मंत्री Corona संक्रमितों के सीधे संपर्क में-Phone पर पूछ रहा हालचाल
ऊना । पंचायती राज मंत्री (Panchayati Raj Minister) वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों (Corona infected) से बात की तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमितों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है तथा भविष्य के हालात को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने पर भी कार्य हो रहा है। CM जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए तथा उसी के अनुरूप निर्णय ले रही है। सभी वर्ग सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की अनुपालन करें तथा कोरोना महामारी में सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इस पंचायत के प्रधान की कोरोना संक्रमण से मौत
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि BJP पार्टी के स्तर पर भी कोरोना प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद वार्ड धुंधला व मोमन्यार के कोरोना प्रभवित उनके ओएसडी विक्रम ठाकुर से फोन नंबर- 75800-44444 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। जबकि बसाल, धमान्दरी व समूर वार्ड के लोग BJP जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा से फोन नंबर 98178-10210 व मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा से फोन नंबर 85807-39942 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group