-
Advertisement
प्री-वर्ल्ड कप से पहले बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट लापता
बैजनाथ। एशिया की पैराग्लाइडिंग राजधानी (Paragliding Capitol Of Asia) के नाम से मशहूर बीड़ बिलिंग घाटी (Bir Billing Valley) में शुक्रवार को एक पैराग्लाइडर क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) कर गया। इस घटना के बाद से पायलट लापता (Pilot Missing) हो गया। पायलट की खोज की जा रही है। हालांकि, अभी तक पायलट का पता नहीं चल पाया है।पायलट की पहचान 28 वर्षीय लखनऊ निवासी अभी उदय के रूप में हुई है। उदय पंजाब के पायलट इंस्ट्रक्टर गुरप्रीत से प्रशिक्षण ले रहे थे। फ्री फ्लायर के तौर पर पायलट उदय ने करीब 11:00 बजे बिलिंग से उड़ान भरी और बिलिंग घाटी के पीछे की तरफ उनका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। बचाव दल (Rescue Team) के अनुसार, पायलट की लोकेशन (Location) की जानकारी मिल गई है। जल्दी ही उन्हें तलाश लिया जाएगा।
हफ्ते भर बाद शुरू होगा प्री-वर्ल्ड कप
बीड बिलिंग में 26 अक्तूबर से क्रॉस कंट्री प्री-वर्ल्ड कप प्रतियोगिता (Pre World Cup Tournament) शुरू हो रही है। उससे पहले ही यह हादसा सामने आया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली करेंगे। इसमें 33 देशों के 150 पायलट हिस्सा ले रहे हैं।