-
Advertisement
सुबह-सुबह खून से सनी सड़क देख शिमला के लोगों के उड़े होश, यह थी बात
शिमला। गाड़ी की चपेट में आने से लेपर्ड कैट (Leopard Cat) की मौत हो गई। यह मामला देवनगर (Devnagar) का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात को यह लेपर्ड कैट किसी गाड़ी की चपेट में आ गई थी। रविवार सुबह (Sunday Morning) किसी ने उसे सड़क पर मरे हुए देखा और इसकी सूचना पूर्व नगर निगम महापौर राकेश वर्मा को दी। उन्होंने इसके बारे में तुरंत पुलिस (Police) के सूचित किया।
यह भी पढ़ें:पाक की गोलीबारी में हिमाचल ने खोया एक और जवान, जवाली में शोक की लहर
इसके बाद वन विभाग वाइल्ड लाइफ विंग (Forest Department Wildlife Wing) की टीम लेपर्ड कैट को वहां से ले गई। जानकारी के अनुसार जाखू (Jakhu) में लेपर्ड कैट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक लेपर्ड कैट के सड़क किनारे मृत पड़े होने की सूचना उन्हें मिली, जिसके बाद उसे वहां से ले जाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group