- Advertisement -
शिमला/ऊना। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (#Corona) ने दो लोगों जान ले ली है। इन में एक मामला शिमला तो दूसरा मामला ऊना से है। हिमाचल में अब तक कोरोना से 32 लोगों की जांच जा चुकी है। शिमला जिला की बात करें तो यहां पर आईजीएमसी में एडमिट जिला किन्नौर की महिला ने आज दम तोड़ दिया। यह महिला किन्नौर के यंगप्पा गांव की रहने वाली थी। 84 वर्षीय महिला को 14 अगस्त को डीडीयू से आईजीएमसी शिफ्ट किया था। पूर्व में किन्नौर जिले की रहने वाली है महिला, बेटा और बहू भी पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के बाद बहू की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी वहीं बेटे का दिल्ली में इलाज चल रहा है।
जिला ऊना (District Una) में कोरोना से यह पहली मौत (Death) हुई है। हैरानी वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका संस्कार करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव ( Report positive) आई है। हमीरपुर के पनसाई गांव का रहने वाला 70 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था और इलाज के लिए अपनी बेटी के घर घालूवाल आया था। यह उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भी गया था। हैरानी इस बात है कि कोविड-19 ( #Covid19) रिपोर्ट आने के पहले ही वृद्ध की मौत हो गई, जब तक मृतक के पॉजीटिव ( Positive) आने का पता चला, तब तक परिजनों ने पनसाई में अंतिम संस्कार भी कर दिया है। कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के पनसाई गांव का रहने वाला व्यक्ति पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था, जो कि उपचार के लिए अपने बेटी के घर घालूवाल, ऊना आया हुआ था। इसी के चलते 25 अगस्त को व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा, जहां इसके कई टेस्ट हुए। इस दौरान व्यक्ति का कोविड-19 का भी टेस्ट लिया गया। टेस्ट लेने के उपरांत व्यक्ति बेटी के घर वापस आ गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। 26 अगस्त को परिजन मृतक को पैतृक गांव पनसाई ले गए, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। 27 अगस्त की सुबह जैसे ही टांडा मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आई, तो व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। अब मृतक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इसका साथ ही हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 31 हो गया है।
- Advertisement -