-
Advertisement
PFI पर दूसरी बड़ी कार्रवाई, 30 लोग गिरफ्तार, 170 से ज्यादा हिरासत में
देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस ने आज सुबह 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 राज्यों में छापेमारी की थी और 100 से ज्यादा पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें- किसान पौधे लगाने के लिए कर रहा था खुदाई, हाथ लगा बेशकीमती खजाना
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में तलाशी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 6 बजे तक सात राज्यों में 200 ठिकानों पर छापेमारी कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में लिया गया। वहीं, राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग और जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। यहां छापेमारी के दौरान करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि एनआईए, पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इन राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। इस दौरान कर्नाटक में 45 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और असम में 7 पीएफआई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। इन पीएफआई (PFI) नेताओं व सदस्यों मे एनआईए को रोकने की कोशिश की थी। वहीं, पुणे में राज्य पुलिस ने 6 पीएफआई समर्थकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा सीतापुर, मेरठ और बुलंदशहर से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।