- Advertisement -
फतेहपुर। गुरुवार को एक मकान की शटरिंग उतारते समय प्लेट की चपेट में आने से एक मजदूर (Laborer) की मौत हो गई। उपमंडल फतेहपुर (Fatehpur) की पंचायत भाटियां के वार्ड नंबर चार भटोली पकबां में यह हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार भटोली निवासी पुरुषोत्तम उम्र 36 साल पुलिस (Police) थाना जवाली के क्षेत्र समलाना में मकान की शटरिंग उतार रहा था कि तभी वह शटरिंग की प्लेट की चपेट में आ गया । उसे तुरंत पठानकोट (Pathankot) के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक घायल की मौत हो चुकी थी।
पंचायत उपप्रधान पूर्ण शर्मा ने बताया कि उक्त मृतक पंचायत भाटियां का रहने वाला था। बताया मृतक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था । मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं । पंचायत प्रधान सतीश कुमार व अन्य ने सरकार से गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है ।
- Advertisement -