- Advertisement -
शिमला। केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार के आठ साल पूरे होने का कार्यक्रम हिमाचल के शिमला (Shimla) में मनाया गया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे पीएम मोदी को रास्ते में एक महिला उनकी माता का स्कैच हाथ में लिए दिखाई दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने अचानक से अपना काफिला रूकवा दिया। पीएम मोदी गाड़ी से उतर कर भीड़ में खड़ी उस महिला अनु के पास पहुंचे और उससे उनकी माता के बनाए स्कैच (PM Modi Mother Sketch) को लेकर बात की। अनु ने स्कैच पीएम मोदी को भेंट किया।
मोदी ने इस स्कैच को खुशी खुशी स्वीकार किया और महिला से उसका नाम और काम के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने महिला से स्कैच खुद बनाया और कितने दिन में बनाने को लेकर भी सवाल पूछा। इस पर अनु ने बताया कि यह स्कैच उसने खुद बनाया है और एक दिन में बनाया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने महिला के सिर पर हाथ रखा और उसे आशीर्वाद दिया और स्कैच को अपने साथ ले जाकर गाड़ी में बैठ गए। बता दें कि यह महिला हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी की रहने वाली है। महिला अपने पति के साथ कई सालों से शिमला के टूटीकंडी में रहते हैं और स्कैच बनाने का काम करते हैं। महिला अनु ने बताया कि पीएम मोदी को उनकी मां का स्कैच भेंट कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
- Advertisement -