-
Advertisement
National Youth Parliament : संजौली कॉलेज की छात्रा मृणाल जोशी का भाषण PM नरेंद्र मोदी किया शेयर
शिमला। संजौली कॉलेज (Sanjauli College) की छात्रा मृणाल जोशी (Mrinal Joshi) ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद (National Youth Parliament) कार्यक्रम में भाषण दिया। मृणाल जोशी के भाषण को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शेयर किया और लिखा कि हिमाचल प्रदेश की मृणाल जोशी गरीबी को दूर करने की दिशा में काम करने की इच्छुक हैं। राष्ट्रीय युवा संसद समारोह में उन्होंने क्या कहा सुनें।
यह भी पढ़ें: #farmer_Protest:राठौर बोले- SC द्वारा कमेटी का गठन मात्र किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास
मृणाल जोशी ने गरीब दूर करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय युवा संसद पर भाषण दिया। मृणाल के भाषण पर सीएम जयराम ठाकुर ने ट्विट कर लिखा कि यह गर्व का विषय है कि देवभूमि हिमाचल की बेटी ने देशभर में हिमाचल प्रदेश का ना रौशन किया है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Mrinal Joshi from Himachal Pradesh is passionate about working towards removing poverty. Here is what she had to say at the National Youth Parliament Festival. https://t.co/HqDDonj4Bc
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मृणाल जोशी के भाषण को शेयर किया। मृणाल जोशी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। मृणाल ने राष्ट्रीय युवा संसद की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में टॉप किया था। उधर, संजौली कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीबी मेहता ने कहा कि मृणाल पर पूरे कॉलेज और हिमाचल को नाज है। मृणाल जोशी ने अपनी प्रतिभा से देश भर में नाम कमाया है।