-
Advertisement
Himachal : शिमला में पकड़ी 4 किलो अफीम, Charas और नशीले कैप्सूल भी किए बरामद- चार धरे
शिमला/ऊना/फतेहपुर। हिमाचल में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार जारी है। बुधवार को पुलिस ने हिमाचल (Himachal) में चार लोगों को नशे का कारोबार करते पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 4 किलो अफीम, चरस और नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस को यह सफलता राजधानी शिमला ऊना और जिला कांगड़ा के फतेहपुर में मिली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहला मामला राजधानी शिमला के ठियोग में सामने आया है। यहां पुलिस ने 4 किलो अफीम (opium) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को पुलिस की एसआईयू टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपी नेपाली मूल के हैं। इनकी पहचान महिंदर बहादुर और गोरख बहादुर निवासी जरलकोट नेपाल के रूप में हुई है। वर्तमान में ये दोनों ठियोग (Theog) के गजेडी में रह रहे हैं। इनमें एक स्थानीय ढाबा और दूसरा कार वाशिंग स्टेशन में काम करता है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 4.155 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 270 किलो चूरा-पोस्त रखने के दोषी को 10 साल की कैद, एक लाख जुर्माना भी लगाया
इसी तरह से ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव समूर कलां में पुलिस ने एक बाइक (Bike) सवार युवक को 111.66 ग्राम चरस (Charas) के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान लमलेहड़ी निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र बांकु राम के रूप में की गई है। थाना सदर की पुलिस टीम ने समूर कला में नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान वहां एक युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में उस तरफ आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकाए जिसके चलते पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से करीब 111.66 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: Kullu में एक किलो से ज्यादा Charas के साथ एक धरा, Una में युवक से पकड़ी अफीम
वहीं जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर (Fatehpur) की टीम ने एक सब्जी विक्रेता को 49 नशीले कैप्सूलों से साथ धर दबोचा है। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा के अनुसार पुलिस टीम वहां से गुजर रही थी तो मजीद मोहम्मद नामक सब्जी विक्रेता मारुति बैन के डैश बोर्ड पर कुछ रख रहा था कि अचानक पुलिस को देख पेड़ों की आड़ में शौच के बहाने खड़ा हो गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो जब मारुति बैन का डैश बोर्ड देखा तो वहां गिनती में 49 नशीले कैप्सूल रखे पाए गए। जिस पर पुलिस उक्त व्यक्ति को गाड़ी सहित दबोच लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group