-
Advertisement
Kullu News: पति करता था परेशान, जांच में खुलासा; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Yanjana Death Case: कुल्लू जिला के मनाली (Manali) थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 वर्षीय यंजना उर्फ अंजू की संदिग्ध मौत (Suspicious Death) के मामले में पुलिस ने यंजना के पति समीर शर्मा को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ है कि महिला के पति ने उसे काफी परेशान किया था। पुलिस थाना मनाली ने मामले को लेकर 3 सदस्य जांच टीम का गठन किया है। मृतक यंजना के शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया गया है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अब मामले की तफ्तीश का जिम्मा सब इंस्पेक्टर चमन लाल को सौंपा गया है। पहले इस मामले में ASI नारायण सिंह छानबीन कर रहे थे।
क्या था पूरा मामला………
मनाली में बीते 16 मार्च को यंजना (Yanjana) की संदिग्ध मौत हो गई थी, मायकापक्ष ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया और पुलिस में FIR दर्ज करवाई। यंजना के पति और सास-ससुर के खिलाफ यंजना के परिजनों ने शिकायत की थी। मायके वालों का कहना था कि यंजना को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्होंने पुलिस से बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने भी मायके वालों की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी, जिसके बाद आज यानी मंगलवार को यंजना के पति को हिरासत में लिया गया है।