-
Advertisement
रोटरी चौक से एमसी पार्क तक पुलिस बल तैनात, कांग्रेस ने सत्ती के खिलाफ निकाली रोष रैली
ऊना में गुरुवार को भाजयुमो और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद जिला मुख्यालय का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय के रोटरी चौक से एमसी पार्क तक भारी पुलिस बल की एकाएक हुई तैनाती के बाद एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को म्यूनिसिपल कमेटी पार्क से लेकर रोटरी चौक तक तैनात किया गया था। वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता सतपाल सत्ती के खिलाफ जोरदार रोष रैली निकाल कर एक बार फिर विरोध दर्ज करवाया। रैली की अगुवाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह और जिला प्रभारी महेश्वर चौहान ने की।
यह भी पढ़ें:ऊना में नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे एचआरटीसी परिचालक, सरकार को चेताया
वहीं सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाने का प्रयास करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस रोष रैली में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी महेश्वर चौहान ने और जिला अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने बीजेपी नेता सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठाई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए भी आवाज बुलंद की।उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती ने सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके चलते उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने थाना सदर के एसएचओ को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो सरासर अन्याय पूर्ण है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…