-
Advertisement
Himachal: पांच शादियों में पुलिस की दबिश, नियम तोड़ने पर ठोका जुर्माना
नाहन। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) पुलिस ने नियम तोड़ने वाले शादी समारोहों पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस शादी समारोह के बीच दस्तक दे रही है। जहां कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच नियम तोड़ने वालों पर पुलिस पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है। जिले के शिलाई में एक शादी समारोह में मीट की धाम चल रही थी, जहां पुलिस ने अचानक दबिश दे दी। धाम में 30-35 लोग पाए गए। मामला शिलाई के बुटियाना गांव का है, जहां पुलिस ने आयोजक कुंदन सिंह से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। यही नहीं इसी शादी समारोह में पुलिस ने चार लोगों के बगैर मास्क (Mask) के चालान भी काटे, जिनसे दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़ें :हिमाचल की इस पंचायत में कोरोना कर्फ्यू से भी ज्यादा कड़े हैं नियम-जाकर भूल मत कर बैठना
इसी तरह पुरूवाला पुलिस ने सालवाला गांव में एक शादी (Marriage) सरामोह में दबिश दी, जहां 60-65 लोग एकत्रित थे। पुलिस (Police) ने शादी समारोह के आयोजक बिशन सिंह पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह श्यामपुर में भी पुलिस ने शादी समारोह में दबिश दी। जहां 40-45 लोग शादी में पाए गए। सिंघपुरा पुलिस ने आयोजक मंगतराम पर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया। संगड़ाह पुलिस ने माईना गांव में चल रहे एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के उल्लंघन पर आयोजक जोगेंद्र पर पांच हजार रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया। रेणुका पुलिस ने भी गिरिपार इलाके के खूड गांव दबिश देकर शादी समारोह में कोविड (Covid) नियमों की अवहेलना पर आयोजक प्रदीप पर पांच हजार का जुर्माना ठोका। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।