-
Advertisement
Himachal के कांगड़ा में दो गाड़ियों में 300 पेटी अवैध शराब बरामद, कब्जे में ली
डाडासीबा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में पुलिस ने दो वाहनों से 300 पेटी अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद की है। मामला रक्कड़ पुलिस थाना के तहत सामने आया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रक्कड़ पुलिस थाना की टीम बणी में गश्त कर रही थी। पुलिस नाका लगाकर हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग (Checking) कर रही थी। इस दौरान देहरा (Dehra) की ओर से आ रही दो टैंपों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में 300 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: Himachal : संगड़ाह में 53 पेटी अवैध शराब बरामद, सुंदरनगर में चरस सहित तीन पंजाबी धरे
यह 300 पेटी संतरा मार्का शराब पाई गई। शराब को लेकर गाड़ी चालक (Vehicle Driver) किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि यह दोनों गाड़ियां देहरा की ओर से आ रही थी। जिनमें अवैध शराब मौके पर वहां मौजूद रक्कड़ पुलिस ने उक्त गाड़ियों में से बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बिलासपुर में नष्ट की 5000 लीटर लाहण
बिलासपुर। पंजाब और हिमाचल सीमा पर नयना देवी पुलिस ने शराब तस्करों की भट्ठियों को तोड़ने के साथ ही लाहण की बड़ी खेप को नष्ट किया है। रविवार सुबह पंजाब के साथ लगते हिमाचल के मजारी के जंगलों में पुलिस ने रेड मारकर कच्ची लाहण के 25 ड्रमों को नष्ट किया। इन 25 ड्रमों में करीब 5000 लीटर लाहण भरी हुई थी। रविवार तड़के डीएसपी अभिमन्यू वर्मा की अगुवाई में थाना कोटए थाना स्वारघाट और नयनादेवी चौकी पुलिस टीम द्वारा यह संयुक्त कार्रवाई की गई है। वहीं डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मजारी में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है जिस पर आज कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group