-
Advertisement
नगर निकाय चुनावों के लिए Polling Parties ने किया कूच, Una में कल 53 मतदान केंद्रों में होगी Voting
ऊना। हिमाचल में 10 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव (Local body elections) होंगे। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां (Polling parties) भी अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला ऊना में भी मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। बता दें कि जिला ऊना (Una) में 3 नगर परिषद् एवं 3 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे, जिनमें नगर परिषद ऊना, मैहतपुर,बसदेहड़ा, संतोषगढ़ तथा नगर पंचायत टाहलीवाल, गगरेट और दौलतपुर चौक शामिल हैं। जिला के 6 शहरी निकायों में कुल 50 वार्ड हैं तथा 53 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, लेकिन 2 वार्डों नगर पंचायत गगरेट वार्ड 7 व दौलतपुर वार्ड 6 में के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के कारण अब 48 वार्डों में चुनाव होंगे, जिसके लिए 51 मतदान केन्द्रों (polling stations) स्थापित किए जाएंगे। मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को आज दल बल के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Election: बैलेट पेपर में भी होगा नोटा का ऑप्शन, इन ब्लॉक पर निर्णय 23 के बाद
आपको बता दें कि शहरी निकायों के निर्वाचन में 35,509 मतदाता 123 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 17,706 पुरुष और 17,803 महिला मतदाता शामिल हैं। इन शहरी स्थानीय निकायों की मतगणना उसी दिन 10 जनवरी को स्थानीय निकायों के मुख्यालयों पर ही की जाएगी। ऊना में पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए एसडीएम ऊना (SDM Una) डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि शहरी निकाय के चुनाव ईवीएम (EVM) द्वारा संपन्न होंगे जिसके लिए मतदान कर्मियों को तीन बार प्रशिक्षण करवाया गया है। एसडीएम ऊना ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा के साथ ही कोविड नियमों की पालना करवाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।