-
Advertisement
हिमाचल: प्रदूषण नियंत्रण के लिए पंचायतों में कार्य करेंगे बीडीसी सदस्य और पंचायत प्रधान
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पंचायत समिति हमीरपुर के सभागार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत स्तर पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेसहारा पशुओं की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल, मनसुख मांडविया ने की घोषणा
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि बैठक में पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए चर्चा की गई है। मुख्य रूप से इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों ने यह बीड़ा उठाया है कि सरकार के दिशा-निर्देशों पर पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। पंचायतों को आगामी दिनों में प्रदूषण मुक्त करने के लिए
हरसंभव कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमीरपुर जिला में बेसहारा पशुओं की समस्या कुछ हद तक थमेगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा था जिस वजह से अधिक परेशानी पेश आ रही थी, लेकिन अब हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में गौ सेंचुरी का निर्माण किया जा रहा है। गौ सेंचुरी के निर्माण के बाद अब कुछ हद तक अब इस समस्या का समाधान होगा। बेसहारा पशुओं को इस गौ सेंचुरी तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group