-
Advertisement
हिमाचल आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित
शिमला। हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राजयत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। ऐसे में 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। हिमाचल की 50 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना के चलते कोई आयोजन नहीं हो पाए। ऐसे में पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंति वर्ष के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश में 17 सितंबर को 2021 को एक दिवसीय विशेष सत्र (Special Session of Vidhan Sabha) का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष सत्र को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर की दलदल में पठानिया ने रामस्वरूप के नाम का लिया पंगा-परमार ने दिया डंडा
इस विशेष सत्र के दिन हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री परिषद के सभी सदस्य और सदन के सभी सदस्य भी सदन में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति दोपहर 11 बजे सदन के सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Himachal vidhan sabha Speaker Vipin Parmar) ने दी। उन्होंने बताया कि 17 सिंतबर को हिमाचल विधानसभा में राष्ट्रपति का एक घंटे का अभिभाषण होगा, जिसको लेकर हिमाचल विधानसभा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का हिमाचल में 5 दिन के प्रवास का कार्यक्रम है, इस दौरान राम नाथ कोविंद शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगे। इसी बीच 17 सिंतबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan sabha) में आएंगे। इस सत्र में वर्तमान सदस्यों सहित पूर्व विधायकों को भी बुलाया जाएगा, राष्ट्रपति 16 सिंतबर को हिमाचल आ रहे हैं जबकि 20 को उनके वापिस जाने का कार्यक्रम है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group