-
Advertisement
हिमाचल में घर बनाना हुआ मुशिकल, फिर बढ़े सीमेंट के दाम; 25 से 30 रुपए हुई बढ़ौतरी
शिमला। हिमाचल में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों की मुशिकलें बढ़ गई हैं। सरिये के बाद अब प्रदेश में सीमेंट के दाम (Cement Price) भी बढ़ गए हैं। सीमेंट कंपनियों ने मंगलवार को सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपए प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में पिछले 4 माह में यह दूसरी बार सीमेंट के दाम बढ़े हैं। एसीसी और अंबुजा समेत अन्य सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। लोगों को अब सीमेंट के एक बैग के लिए 455 से 460 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सीमेंट के दामों में अभी बढ़ोतरी (Cement Bags Price Increased) हो सकती है।
यह भी पढ़ें:रसोई गैस के दाम बढ़ने पर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जीत के बदले बीजेपी ने गिफ्ट में दी महंगाई
बता दें कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट पड़ोसी राज्य में सस्ता मिल रहा है, जबकि हिमाचल (Himachal) में सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यही नहीं प्रदेश में सरिया, रेत, बजरी सहित ईटें भी लोगों को महंगे दामों पर मिल रही हैं, जिससे घर बनाने वालों से लेकर ठेकादारों को भी परेशानी हो रही है। सीमेंट के दाम बढ़ने से लोगों को घरों की रिपेयर करना भी महंगा पड़ेगा। उधर, सीमेंट कारोबारियों का कहना है कि आए दिन बढ़ रहे सीमेंट के दाम से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सीमेंट के दाम एक बार फिर से 30 रुपए बढ़ गए हैं। दाम बढ़ने का कारण पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना भी बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से भी सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं। वहीं एसीसी सीमेंट के अधिकारियों अमिताभ सिंह और सुनील चंदेल ने कहा कि कोयला और डीजल के दाम में वृद्धि के कारण सीमेंट के दाम बढ़े हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…