-
Advertisement
हिमाचल: निजी एंबुलेंस चालकों ने पीट दिया सरकारी एंबुलेंस का चालक, एफआईआर दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में निजी एंबुलेंस चालकों (Ambulance Drivers) ने एक सरकारी एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट की है। मामला जिला मुख्यालय स्थित रीजनल अस्पताल ऊना के परिसर में सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: शराब ठेके के सेल्समैन पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में पीड़ित चालक अनिल सैनी ने बताया कि वह रीजनल अस्पताल ऊना में कार्यरत है। शनिवार रात एक मरीज को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया था जिस के तीमारदार मेरे पास उसे पीजीआई (PGI) लेकर चलने की गुहार लेकर आए थे। उसने बताया कि उसकी ड्यूटी करीब 15 या 20 मिनट बाद खत्म हो रही थी जिसके चलते उसने मरीज के परिजनों को निजी एंबुलेंस में तेल खर्च पर पीजीआई भेजने का इंतजाम कर दिया। इसी दौरान रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में ही एंबुलेंस लेकर तैनात रहने वाले चालकों में जोगीए कुमार और विशाल कुमार उसके पास आए और मरीज को अन्य एंबुलेंस में भेजने का विरोध करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। इन तीनों में से एक निजी एंबुलेंस के चालक ने इसकी बाजू पकड़ी जबकि दूसरे ने डंडे से प्रहार किया। वहीं, तीसरा भी पीछे नहीं रहाए उसने भी अनिल सैनी पर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीड़ित चालक अनिल सैनी की शिकायत के आधार पर तीनों प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैए वहीं घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।