- Advertisement -
आज के दौर में हर किसी को कभी ना कभी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने पर मजबूर हो जाते हैं। कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। आज हम आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका बताएंगे।
बता दें कि कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियां आपकी केवाईसी के बाद पर्सनल लोन अप्रूव कर देती हैं, लेकिन इसके लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। हमारे देश में कई ऐसे बैंक हैं, जो सिर्फ आधार कार्ड से ही पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं, इनमें एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), कोटैक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जैसे कई बड़े बैंक शामिल हैं। आधार कार्ड से लोन पाने के लिए आपको नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
जिससे आप लोन लेना चाहते हैं, सबसे पहले आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो आप उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन पर भी जा सकते हैं, जहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन चुनना होगा और ये पता करना होगा कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं। इसके बाद फिर आपको अमाउंट चेक कर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आपको KYC करना होगा यानी आपको आपकी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी, जिसमें नाम, जन्मतिथि, घर का पता आदि सब शामिल हैं। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करने के बाद आपका लोन अगर अप्रूव हो जाएगा और आपका इंस्टेंट कैश आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
- Advertisement -