-
Advertisement
वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी है PUC सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड
गाड़ी चलाते वक्त हमारे पास कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (Pollution Under Control) या पीयूसी इन जरूरी दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है। ये पीयूसी वाहन चालक के पास हमेशा होना चाहिए। अगर वाहन चालक के पास ये दस्तावेज ना हो तो उसका चालान भी कट सकता है।
यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक ITR फाइल कर सकते हैं ये लोग, नहीं देना पड़ेगा कोई जुर्माना
बता दें कि पीयूसी दस्तावेज से पता चलता है कि वाहन एक सीमा से ज्यादा प्रदूषण (Pollution) तो नहीं कर रहा है। वाहन चालक पीयूसी सर्टिफिकेट को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा अधिकृत प्रदूषण परीक्षण केंद्र जाएं और वाहन का प्रदूषण टेस्ट करवा लें। प्रदूषण परीक्षण केंद्र में आपके वाहन के साइलेंसर में एक छड़ी जैसा उपकरण डाला जाएगा और इंजन चालू करने के लिए कहा जाएगा। ऐसा करके आपके प्रदूषण लेवल की जांच की जाती है। एक बार परीक्षण हो जाने के बाद आपको पीयूसी सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
पीयूसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको टैब पर एक पीयूसी का विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। जहां आपको अपना कैप्चा कोड एंटर करना होगा। कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद आप अपने पीयूसी को डाउनलोड कर सकते हैं।