बिना राशन कार्ड के नहीं होगा नया रजिस्ट्रेशन, अटक सकते हैं पैसे
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
Update: Monday, June 27, 2022 @ 1:56 PM
देशभर के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार की
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) द्वारा किसानों को फायदा पहुंचाया जाता है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में सरकार की ओर से पैसे भेजे जाते है। वहीं, अब सरकार ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने का नियम बदल दिया है।
दरअसल, पीएम किसान योजना में हो रहे
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। हमारे देश में बहुत से किसान ऐसे है जिन्होंने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। बता दें कि अब इस योजना में रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों को राशन कार्ड चाहिए होगा। बिना
राशन कार्ड (Ration Card) के
पीएम किसान योजना के तहत नया रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि ये स्कीम सिर्फ किसानों के लिए हैं। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय कृषि सहायक/राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना जरूरी है। इसके अलावा किसान अपनी पंजीकरण किसान पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। जैसे कि हम सब जानते हैं कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 रुपए की मदद प्रदान की जाती है। यानी पूरे साल में सरकार की ओर से 6000 रुपए की सहायता दी जाती है। ये फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।