-
Advertisement
हिमाचल में 15 BMO पदोन्नत, विवाद के बीच यह संभालेंगे DDU एमएस का कार्यभार
शिमला। जयराम सरकार ने 15 बीएमओ (BMO) को पदोन्नत कर उपनिदेशक, सीएमओ (CMO) व प्रिंसिपल (प्रशिक्षण) के पद पर तैनाती दी है। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमित चौपाल की महिला के आत्महत्या के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच सरकार ने डीडीयू (DDU) के एमएस का तबादला कर दिया है। अब बीएमओ मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉ. रमेश चौहान एमएस डीडीयू अस्पताल शिमला होंगे। वहीं, डॉ. कल्पना महाजन को एचएफडब्ल्यूटीसी छैब कांगड़ा का प्रिसिंपल लगाया गया है। डॉ. धर्म सिह वर्मा एमएस जोनल अस्पताल मंडी होंगे। सीएमओ किन्नौर का दायित्व डॉ. सोनम जी नेगी को सौंपा है। डॉ. नरेंद्र कुमार अब एमएस (MS) बिलासपुर अस्पताल होंगे। डॉ. सुरेखा चोपड़ा को सीएमओ शिमला के पद पर तैनाती दी है। डॉ. मोहन सिंह अब एमएस मेडिकल कॉलेज चंबा (Chamba) होंगे। डॉ. दीपाली शर्मा को जोनल अस्पताल धर्मशाला का एमएस लगाया है। डॉ़. नारायण कुमार बीएमओ ऊना अस्पताल होंगे।
यह भी पढ़ें: #Congress की एकजुटता का दावा, जयराम सरकार पर बरसे- क्या बोले राजीव शुक्ला- जानिए
डॉ. नरिंद्र कुमार गुप्ता को एमएस सोलन (Solan) अस्पताल के पद पर तैनाती दी है। डा यशवंत सिंह को एमएस मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है। डॉ. ज्ञान चंद ठाकुर को एमएस टीबीएस धर्मपुर सोलन के पद पर तैनाती दी है। डॉ. राजिंद्र कुमार अग्निहोत्री को एमएस मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लगाया गया है। डॉ. कपिल शर्मा को एसएच एंड एफडब्ल्यूटीसी परिमहल शिमला के प्रिसिंपल पद पर तैनाती दी है। डॉ. मदन लाल बंधु अब डिप्टी डायरेक्टर डीएचएस शिमला होंगे। उक्त मेडिकल ऑफिसर को पदोन्नति के बाद नई तैनाती दी है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है।