-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित किए ये रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर (रेडियोग्राफी), मेडिकल फिजिस्ट, वेटरनरी ऑफिसर और ड्रग इंस्पेक्टर के पर्सनालिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इसमें 23 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर ;रेडियोग्राफीद्ध के 2ए मेडिकल फिजिस्ट के 4ए वेटरनरी ऑफिसर के 9 और ड्रग इंस्पेक्टर के 8 पद भरे गए हैं। यह पर्सनैलिटी टेस्ट 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। यह जानकारी आयोग के सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/) पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया टीजीटी मेडिकल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने कितने हुए सफल
उन्होंने बताया कि आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 का भी रिजल्ट घोषित किया है। इन पदों को भरने के लिए परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों की मुख्य लिखित परीक्षा (Written Exam) दिसंबर माह में आयोजित होगी। जनरल वर्ग में 203, एसी वर्ग में 23, एसटी कैटेगिरी में 20, ओबीसी में 21 और जनरल एक्स सर्विसमेन वर्ग में 80 मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं।
इसके अलावा सामान्य श्रवण बाधित वर्ग में एक सफल घोषित किया है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आय़ोग के फोन नंबर 01772624313 (एक्सटेंशन 219) पर किसी भी वर्किंग दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें …..HPPSC Personality Test Result
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…