- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने पंप ऑपरेटर (Pump Operator) पोस्ट 537 का संशोधित फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित किया है। इसमें 248 सफल रहे हैं। दो पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। आयोग कहना है कि हालांकि रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, लेकिन अनजाने में हुई गलती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आयोग बाद में इसे सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है। हिमाचल कर्मचारी आयोग ने हाईकोर्ट निर्णय के निर्णय और संबंधित विषयों के बाद यह रिजल्ट घोषित किया है।
इससे पहले 4 जुलाई 2018 और 13 अगस्त को फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। पर मामला कोर्ट में पहुंच गया था। इसके चलते यह पद नहीं भरे जा सके थे। अब हाईकोर्ट की निर्णय आदि के मध्यनजर रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट घोषित करने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -