-
Advertisement
#TractorRally : Punjab AAP MLA भी ट्रैक्टर से दिल्ली के लिए हुए रवाना, शंभू बॉर्डर जाएंगे राजधानी
चंडीगढ़। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भले ही किसानों को प्रदर्शन में मंच नहीं दिया, लेकिन राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) इस आंदोलन में शामिल होने का काई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं। खासकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तो लगातार किसी ना किसी तरह प्रदर्शन (Protest) में शामिल होने की कोशिश में है। ऐसे में अब खबर सामने आई है कि किसानों की दिल्ली (Delhi) में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के लिए पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक (Punjab AAP MLA) आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #TractorRally : दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बनी सहमति, सभी बैरकेड खुलेंगे : Yogendra Yadav
Understanding my duty towards my motherland, going to Delhi with my fellow MLAs to participate in the Tractor Parade on 26th Jan. We will always stand with our farmer and farm labourer brothers who are fighting for their basic rights. Chalo Delhi!! #26JanDelhiTractorParade pic.twitter.com/3CfTulS9CE
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) January 25, 2021
ये विधायक ट्रैक्टर से ही दिल्ली ट्रैक्टर रैली के लिए रवाना हुए हैं। पंजाब के आप नेताओं ने बताया कि राज्य के आम आदमी पार्टी के सभी विधायक किसानों की ट्रैक्टर रैली को समर्थन देने के लिए शंभु बॉर्डर से सामूहिक रूप से ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। पंजाब आम आदमी पार्टी की ओर से इस बाबत ट्विट भी किया और लिखा गया कि सच की लड़ाई के लिए हम दिल्ली चलें. किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक ट्रैक्टर पर सोमवार को सुबह 11:30 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे।
दिल्ली रवाना होने के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा ने ट्वटिर पर लिखा कि मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए 26 जनवरी की ट्रेक्टर परेड में भाग लेने के लिए अपने साथी विधायकों के साथ दिल्ली जा रहे हैं। हम हमेशा अपने किसान और खेत मजदूर भाइयों के साथ खड़े रहेंगे जो अपने मूल अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। चलो दिल्ली। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली बॉर्डर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी कृषि कानूनों को लेकर लगातार पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी घेर रही है। ऐसे में देखना हो कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कौन सा राजनीतिक दल इस पूरे घटनाक्रम में फायदा उठाता है।