-
Advertisement
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी रेल कार, ट्रेनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक
दयाराम कश्यप/ सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बड़ोग टनल से ठीक पहले रेलकार पटरी से आज सुबह उतर गई। बारिश के बीच रेलकार के अगले दो पहिए पटरी से उतरे हैं। हादसे के बाद शिमला की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। जबकि एक ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई है। वहीं चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा भी टला है। हादसे के बाद सवार यात्रियों को बीच जंगल में परेशान होना पड़ा है। रेलकार कालका से शिमला की ओर जा रही थी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में तीन पुलिस जवानों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो दिन पहले हुई थी तैनाती
जानकारी के अनुसार रेलकार यात्रियों को लेकर करीब पांच बजे कालका से शिमला की ओर चली थी। जैसे ही यह ट्रेन 7:05 बजे 33 नंबर बड़ोग रेलवे समीप पहुंची तो डिरेल हो गई। चालक ने इसकी सूचना कुमारहट्टी व बड़ोग रेलवे स्टेशन को दी। सूचना के बाद तुरंत रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और रेलवे किट राहत ट्रेन को कालका से बुलाया गया है। वहीं कर्मियों द्वारा रेल कार को पटरी पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group