-
Advertisement
#farmersprotest अब किसान अपने फौजी बेटों की तस्वीरों के साथ करेंगे प्रदर्शन : #RakeshTikait
नई दिल्ली। आज कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतव्यापी चक्का जाम (Chakka Jam) बुलाया था। चक्का जाम के दौरान किसी भी इलाके से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। ऐसे में अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हुंकार भरते हुए गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसानों को संबोधित किया केंद्र सरकार को भी चेतावनी दी। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि अब जिन किसानों के बेटे सेना में भर्ती हैं उनकी तस्वीरों के साथ किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest) किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:#FarmersProtest पर रिहाना-ग्रेटा थरनबर्ग-मिया खलीफ की टिप्पणी, प्रज्ञान ओझा ने दिया करारा जवाब
जमीन, जल और जंगल पर किसानों का हक, इसे ना बरबाद होने देंगे और ना ही पूंजीपतियों की बंधक होने देंगे।#FarmersProtestDelhi2020 #FarmBills2020 @AHindinews @PTI_News pic.twitter.com/NoFhYb89Oq
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 6, 2021
राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को अक्तूबर तक जारी रखने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि देश भर में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। किसान नेता ने इसके साथ ही कहा कि सरकार फिर से बातचीत की तैयारी करे। किसान दो अक्तूबर तक आंदोलन जारी रखने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चक्का जाम की योजना रद्द करने को लेकर भी सफाई दी।
राकेश टिकैत ने बताया उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम कार्यक्रम रद्द नहीं किया है बल्कि चक्का जाम के कार्यक्रम को टाला गया है। उन्होंने कहा कि आगे इन दोनों राज्यों में भी चक्का जाम किए जाएंगे। राकेश टिकैत ने दावा किया कि दोनों राज्यों को लेकर गलत तरीके के इनपुट मिले थे। उन्होंने इन राज्यों में हिंसा की गुप्त सूचना मिली थी। इसके साथ ही आंदोलन को बदनाम करने के लिए गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने की भी योजना थी। इसलिए उत्तराखंड और यूपी में चक्का जाम के कार्यक्रम को टालना पड़ा।