-
Advertisement
सुजानपुर के रणजीत सिंह होंगे BJP पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक
शिमला। हिमाचल (Himachal) के हमीरपुर (Hamirpur) जिला के सुजानपुर क्षेत्र के रहने वाले सेना मेडल प्राप्त कैप्टन (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह को बीजेपी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने आज कैप्टन (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह के नियुक्त आदेश जारी किए। सुजानपुर विधानसभा (Sujanpur Vidhansabha) क्षेत्र से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) से उनका मुकाबला था। इसलिए सुजानपुर उस वक्त हॉट सीट मानी गई थी। सुजानपुर के नतीजों ने हिमाचल बीजेपी की राजनीति के रुख को ही बदल दिया था। पूर्व सीएम प्रेम कुमार (Former CM Prem Kumar) की हार के बाद सीएम पद के लिए नया चेहरा तलाशना पड़ा और सीएम जयराम ठाकुर के रूप में अगला सीएम हिमाचल को मिला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 200 करोड़ से लगेगा इथेनॉल संयंत्र, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
वहीं, एनजीओ प्रकोष्ठ (NGO Cell) का प्रदेश संयोजक सुनील ठाकुर को नियुक्ति किया गया है। सुनील ठाकुर तारा देवी जिला शिमला (Shimla) के रहने वाले हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रकोष्ठ पार्टी की अहम इकाई होते हैं। इनके गठन से जहां पार्टी प्रदेश के विभिन्न वर्गों तक पहुंचती है, वहीं पार्टी धरातल तक सशक्त भी होती है। भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करती है और हर वर्ग की समस्या को जानने के लिए प्रकोष्ठों का गठन किया जाता है। इससे समाज के सभी वर्गों कि समस्याओं की जानकारी समय-समय पर बीजेपी को प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी प्रदेश और समाज में कार्य कर रही है, उसे बीजेपी (BJP) को संगठनात्मक रूप में बल मिल रहा है और 2022 में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से बीजेपी मिशन रिपीट की ओर अग्रसर हो रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group