-
Advertisement
काजोल ने किराए पर दिया अपना अपार्टमेंट, रेंट जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड सितारे किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने मुंबई के पवई में स्थित अपार्टमेंट को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं। काजोल (Kajol) ने अपना पवई वाला अपार्टमेंट रेंट पर दे दिया है। अपार्टमेंट के लिए तीन लाख रुपए सिक्योरिटी मनी दी गई है, जबकि अपार्टमेंट का महीने का किरया 90 हजार रुपए है। एक साल में इसका किराया और बढ़ा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान को मां से मिली वजन घटाने की मोटिवेशन, ऐसे किया था रियलिटी चेक
गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारों की मुबंई में कई प्रॉपटीज हैं। बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक काजोल बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी हैं। दोनों अपने परिवार के साथ जुहू स्थित आलीशान बंगले शिवशक्ति में रहते हैं। यह बंगला 590 स्क्वॉयर यार्ड्स में फैला हुआ है और इसकी कीमत 60 करोड़ के करीब है। इनका मुंबई में एक अन्य अपार्टमेंट पवई में है, जो कि अब इन्होंने रेंट पर दे दिया है। अपार्टमेंट हीरानंदानी गार्डनस (Hiranandani Gardens) के अटलांटिक प्रोजेक्ट के 21वीं मंजिल पर स्थित है। यह प्रॉपर्टी 771 वर्ग फुट में फैली हुई है। बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर, 2021 को लीज और लाइसेंस एग्रीमेंट (Lease and License Agreement) किया गया। अपार्टमेंट का महीने का किरया 90 हजार रुपए रखा गया है, जबिक एक साल बाद घर का किराया 96,750 रुपए प्रति माह हो जाएगा। अपार्टमेंट के लिए किराएदार ने 3 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी भी दे दी है। बता दें कि कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई स्थित अपने एक अपार्टमेंट को 95 हजार रुपए प्रति माह हिसाब से रेंट पर दिया था। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का डुप्लेक्स कृति सेनन ने रेंट पर लिया है, जिसका किराया दो साल के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह है।