-
Advertisement
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी
नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बढ़िया खबर है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना को मौत देने के बाद ऋषभ पंत टीम में फिर से लौट आए हैं। ऋषभ की वापसी से टीम मजबूत होगी। 8 जुलाई को पंत डेल्टा वैरिएंट का शिकार हुए थे जिसके बाद उनको क्वारंटाइन पर रखा गया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। पंत ने ग्रेट ब्रिटेन के नियमानुसार 10 दिन का निर्धारित क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वह गुरुवार को टीम में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: ब्रिसबेन करेगा ओलंपिक 2032 में मेजबानी, आईओसी ने की घोषणा
Hello @RishabhPant17, great to have you back 😀#TeamIndia pic.twitter.com/aHYcRfhsLy
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
बीते सोमवार को उनकी जांच की गई थी तो उनकी कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) नेगेटिव आई जिसके बाद इनको मौका दिया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को तीन हफ्ते का ब्रेक दिया गया था। इस दौरान पंत कोविड-19 का शिकार हुए थे। टीम इंडिया अभी डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा की अनुपस्थिति में केएल राहुल इस मुकाबले में विकेटकीपर का दायित्व निभा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा जिसके बाद लॉर्ड्स, केनिंग्टन ओवल, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे।