-
Advertisement

HRTC चंबा डिपो घोटाले में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, RM, SO और कैशियर निलंबित
शिमला/चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो (HRTC Chamba Depot) में हुए लाखों के घोटाले मामले में आरएम, सेक्शन ऑफिसर और कैशियर को निलंबित (Suspand) कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिमला से चंबा गई जांच टीम की रिपोर्ट के बाद की गई है। चंबा में आरएम का अतिरिक्त चार्ज दूसरे जिला के आरएम को सौंपा गया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Vikram Singh Thakur) ने दी है। मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि परिवहन निगम चंबा डिपो के इन तीनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और शिमला से चंबा गई जांच टीम की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: HRTC चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Auditor सस्पेंड
यह भी पढ़ें: एचआरटीसी के चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Cashier हुआ लापता
बता दें कि इन अधिकारियों पर चंबा डिपो में चालकों और परिचालकों (Drivers and operators) के रात्रि भत्ते और ओवरटाइम में करीब 30 लाख के घोटाले के आरोप लगे थे। घोटाले की शिकायत एचआरटीसी की कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की थी। मामला उजागर होने के बाद घोटाले (Scam) की जांच के लिए शिमला (Shimla) से एक टीम चंबा आई थी। टीम ने आरएम कार्यालय में रिकॉर्ड को खंगाला और रिपोर्ट हेडक्वार्टर शिमला को भेज दी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन तीनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: HRTC भत्ता गबन मामला: शिमला-धर्मशाला की टीमें दो दिन से खंगाल रही हैं Chamba डिपो के रिकॉर्ड
हालांकि शिमला से आई टीम जब जांच कर रही थी इसी दौरान कैशियर लापता भी हो गया था, जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस मामले में एक कर्मचारी पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए परिवहन मंत्री का आभार जताया है।