-
Advertisement
हिमाचल: सड़क पर कटिंग कर रही जेसीबी पर गिरी चट्टानें, यातायात ठप्प
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल में एक हादसा पेश आया है। यहां सड़क की कटिंग कर रही जेसीबी पर अचानक पहाड़ गिर गया है। गनीमत रही कि जेसीबी (JCB) ऑपरेटर को चोट नहीं आई, लेकिन जेसीबी क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ है। वहीं, पहाड़ दरकने से मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें:सुंदर नगर श्मशान घाट से दाह संस्कार कर वापस लौट रहे लोगों की गाड़ी हादसे की शिकार
जानकारी के अनुसार, पतलीकूहल स्थित उझी घाटी के भेखली-बस्तोरी-नथान में बस्तोरी से नथान सड़क को चौड़ीकरण करने का काम चल रहा है। इसके लिए पहाड़ की कंटिंग की जा रही है। गुरुवार को नालियों के निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान अचानक जेसीबी पर पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगी। गनीमत रही कि चट्टानों की चपेट में जेसीबी ऑपरेटर और सड़क पर काम कर रहे मजदूर नहीं आए।
हालांकि, चट्टानें दरकने के दौरान मौके पर हाहाकार मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। बता दें कि बीते दिन भी भारी बारिश से आए मलबे के कारण जिला चंबा में काफी नुकसान हुआ था। मलबे के नीचे वाहन दब गए थे। इतना ही नहीं मलबा लोगों की दुकानों के अंदर भी घुस गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…