-
Advertisement
शहीद की शहादत को सलाम
कांगड़ा। श्रीनगर (Srinagar) के लावेपोरा में आतंकी हमले में शहीद हुए कांगड़ा (Kangra) जिला के धीरा उपमंडल के देहरू, डाकघर काहनपट्ट के अशोक कुमार का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद के परिजनों, उनके गांव एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vidhan Sabha Speaker Vipin Singh Parmar) सहित अन्य नेताओं एवं सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार में शहीद अशोक कुमार को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल, सीएम तथा अपनी और से शहीद को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद अशोक कुमार पर पूरे राष्ट्र को गर्व है और उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि यह घटना आतंकवादियों द्वारा किया गया एक बहुत ही अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य है जिसे किसी भी स्थिति में क्षमा नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वीर सपूत की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।