-
Advertisement
HP उपचुनाव: केसी वेणुगोपाल से मिले राजीव शुक्ला, कल हो सकती है प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
नई दिल्ली/शिमला। दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी राजीव शुक्ला ने कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से चर्चा के बाद देर शाम कांग्रेस महासचिव संगठनात्मक केसी वेणुगोपाल से उनके घर पर जाकर मुलाकात की और हिमाचल में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर टिकट आवंटन पर चर्चा की। हांलाकि यह चर्चा अभी तक मौखिक तौर पर ही हुई है। बताया जा रहा है कि राजीव शुक्ला कल एक बार फिर केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रत्याशियों के पैनल की लिस्ट सौंपेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कल शाम तक हिमाचल उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।
इन प्रत्याशियों के नाम माने जा रहे तय
मंडी संसदीय सीट से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, जुब्बल.कोटखाई से पूर्व विधायक रोहित ठाकुर और फतेहपुर से भवानी सिंह का नाम तय माना जा रहा है। अर्की में संजय अवस्थी व राजेंद्र ठाकुर का नाम पैनल में है।
बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने बीते रोज बैठक कर प्रत्याशियों (Candidates) के नाम का एक पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा है। जिस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) दिल्ली पहुंच गए हैं। आज रविवार को इन सभी नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) से मुलाकात की। इस दौरान मंडी संसदीय सीट सहित जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। इस दौरान महामंत्री संगठन रजनीश क़ीमटा भी मौजूद रहे। राजीव शुक्ला सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। सोनिया की मुहर के बाद प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: मंडी से प्रतिभा सिंह होंगी कांग्रेस प्रत्याशी, हाइकमान ने लगाई मुहर: औपचारिक ऐलान बाकी
बता दें कि मंडी संसदीय सीट से पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रोहित ठाकुर और फतेहपुर से भवानी सिंह का ही नाम प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने हाईकमान को भेजा है। इसके अलावा अर्की विधानसभा सीट से दो नाम भेजे गए हैं। इनमें राजेंद्र ठाकुर और संजय अवस्थी के नाम शामिल हैं। केंद्र में किसे टिकट मिलता है यह तो बाद में पता चलेगा। फिलहाल उम्मीदवारों के नामों पर केंद्रीय नेताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page