-
Advertisement

निरुपम बोले: बौखलाहट में मोदी सरकार, चुनाव आते कांग्रेस नेताओं पर बनाती है झूठे मामले
शिमला। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी,राहुल गांधी (Sonia Gandhi) पर झूठे मामले बनाकर उनके खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह आरोप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम (National Spokesperson of Indian Congress Committee Sanjay Nirupam) ने लगाए हैं। उन्होंन कहा कि मोदी सरकार राजनैतिक षडयंत्र के तहत उनके नेताओं को निशाना बना रही है। यह सब बीजेपी की कांग्रेस के नेताओं के प्रति उनकी बौखलाहट है। कांग्रेस (Congress) इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस इसका विरोध करती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश भर में कल 13 जून को कांग्रेस ईडी कार्यलयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी। इसी कड़ी में कल राजधानी शिमला में भी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यलय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें:सोनिया पर भरोसा,लेकिन राहुल गांधी बने पार्टी अध्यक्ष-जेएंडके कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को संजय निरुपम ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (ED) के सम्मन को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि असल में राहुल गांधी बीजेपी के लिए बहुत बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान से बीजेपी बोखलाहट में है। देश की गंभीर समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी (BJP) लोगों को भ्रमित करती रही है। उन्होंने कहा कि पहली और 2 जून को उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में जब देश जोड़ो पदयात्रा का फैसला हुआए उसी दिन से उनके नेताओं को ईडी के सम्मन आना शुरू हो गए जो कि पूरी तरह उनके नेताओं के खिलाफ एक राजनीतिक षडयंत्र है। निरुपम ने कहा कि केंद्र सरकार देश मे ईडीए इनकम टैक्सए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
जांच एजेंसियों की चुनाव के समय शुरू होती है छापामारी
उन्होंने कहा कि जब भी देश में चुनाव (Election) का समय आता है तो नेताओं या उनके करीबियों के घर इनकी छापा मारी शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में ईडी ने 11000 से अधिक मामलें रजिस्टर्ड किये और केवल 7 -8 मामलों में ही दोषी पाए गए। निरुपम ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह तहस नहस हो गई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि आज भारत की आर्थिक स्थिति श्रीलंका से भिन्न नही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में 22 करोड़ से अधिक ऐसे बेरोजगार युवा हैए जिन्होंने नौकरी के लिये अपना नाम तक सूचीबद्ध नही करवाया। आज देश में धर्म के नाम पर हिंसा हो रही है। देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी विफ़लताओं को छिपाने के लिये बीजेपी लोगों में उलजुलूल बातें कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने में लगी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…