-
Advertisement
सतपाल सत्ती बोले- बीजेपी करेगी उपचुनाव में जीत दर्ज, चेतन बरागटा से बातचीत जारी
ऊना। छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष और फतेहपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने दावा किया है कि प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों और मंडी संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जनता सोच समझकर ही मतदान करने वाली है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है, जबकि बीजेपी (BJP) ने जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें:हिमालच उपचुनाव: बूथ पालक से बीजेपी प्रत्याशी के सफर तक पंहुचते-पंहुचते कर्ज में डूब गए बलदेव ठाकुर
मुकेश अपनी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बचाएं
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें झूठ बोलने वाला व्यक्ति करार दिया। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की झूठ बोलने और लाग लपेट करने की आदतों से जनता भी भली प्रकार से परिचित हो चुकी है। मुकेश अग्निहोत्री को भी पद से हटाने के लिए उन्हीं के कांग्रेसी नेता दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री को अपने घर में देखकर दूसरे के घर पर टिप्पणी करनी चाहिए।
कोरोना काल में विकास की बयार नहीं रुकी
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश के विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने जहां हर विधानसभा क्षेत्र में 2-2 दौरे कर के विकास कार्यों को तवज्जो दी, वहीं चल रहे विकास कार्यों की स्वयं मौके पर मौजूद रहकर समीक्षा भी की है। वहीं, केंद्र कि मोदी सरकार ने भी जनहितैषी नीतियां शुरू कर हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जन हितैषी कार्य को जोड़कर हम जनता के बीच उपचुनाव में जा रहे हैं। साथ ही कहा कि जुब्बल कोटखाई में लगातार चेतन बरागटा के साथ पार्टी की बातचीत जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page