-
Advertisement
Himachal: ओवरटेक का प्रयास कर रहे टैंकर चालक ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को मारी टक्कर
परागपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक टैंकर (Tanker) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी (Scooty) पर सवार बाप और बेटी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया, लेकिन बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे टांडा रेफर कर दिया है। हादसा उपमंडल देहरा के पुलिस थाना रक्कड़ के तहत परागपुर के समीपवर्ती क्षेत्र मुहीं में पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी परागपुर (Pragpur) की तरफ से आ रही थी। वहीं उसी तरफ से आ रहे तेल टैंकर ने स्कूटी से पास लेने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: Himachal में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार Truck ने बाइक सवार को कुचला
इस दौरान टैंकर चालक मनीष कुमार (30) निवासी नाहन ने स्कूटी पर बैठे बणी निवासी चालक शिव कुमार (50) व उसकी बेटी शेफाली राणा (23) को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार बाप-बेटी (Father Daughter) को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद रक्कड़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया। वहीं टैंकर को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि घायल स्कूटी चालक व उसकी बेटी को प्राथमिक उपचार के लिए देहरा सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पर शेफाली को गंभीर चोटें आने के चलते उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने टैकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group