- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में दूसरों को प्रेरणा देने के लिए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी (SDM Balh Smritika Negi) ने कुछ ऐसा कर डाला कि अब वो चर्चा का केंद्र बन गई हैं। दरअसल एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे बस चलाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बारे में जब हमने एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले कल यानी दिनांक 18 जुलाई को कंसा मैदान में ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए ट्रायल रखा गया था।
ट्रायल देने आए बहुत से लोग घबराहट के कारण सही ढंग से ट्रायल नहीं दे पा रहे थे। तो ऐसे में लोगों की घबराहट जानने के लिए मैं खुद ही बस (Bus) की ड्राइविंग सीट पर बैठ गई और बस चलाने लग गई। हालांकि इससे पहले कभी बस नहीं चलाई थी और यह पहला मौका था, लेकिन बस चलाने में मुझे कोई घबराहट नहीं हुई क्योंकि इसका भी सारा सिस्टम छोटी गाडि़यों जैसा ही होता है। लोगों की घबराहट को जानने और उसे दूर करने के लिए ही मैंने बस का स्टेयरिंग थामा था। इसके बाद बहुत से लोगों से ने सही ढंग से ट्रायल दिया।
2016 बैच की एचएएस अधिकारी स्मृतिका नेगी मंडी जिला की बेटी और किन्नौर जिला की बहू है। स्मृतिका नेगी का मायका मंडी जिला के धर्मपुर में है। 2016 में इनकी शादी एचएएस अधिकारी अमर नेगी के साथ हुई जोकि मूलतः किन्नौर जिला के पूह के रहने वाले हैं। स्मृतिका नेगी एक प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ बेबाक महिला भी हैं। लोगों के साथ इनका बहुत ही ज्यादा मिलनसार स्वभाव है और लोग इनके इस स्वभाव के कायल हैं।
- Advertisement -