-
Advertisement
अब सात कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेगी दस हजार डाइट मनी, पहले तीन को मिलती थी
सोलन। केंद्र सरकार हिमाचल के सात कबड्डी प्लेयर्स (Kabaddi players) पर मेहरबान हुई है। भारत सरकार अब इन सातों प्लेयर्स को प्रतिमाह दस हजार रुपए (Ten Thousand Rupees) डाइट मनी देगी। इससे पहले इन सातों प्लेयर्स को मेडिकल किया जाएगा। सारी औपचारिकताओं के बाद ही इनके डाक्यूमेंट् (Documents) खेलो इंडिया को भेजे जाएंगे। ज्ञात रहे कि इन सातों कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था। इन सातों प्लेयर्स ने हरियाणा के पंचकूला में हुए राष्ट्रीय मुकाबले में कबड्डी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ सात कबड्डी खिलाड़ियों को दस हजार डाइट मनी प्रतिमाह दी जा रही है। ज्ञात रहे कि इसमें छह खिलाड़ी बीबीएन (BBN) के हैं। इससे पहले प्रदेश की केवल तीन महिला खिलाड़ियों को ही यह डाइट मनी दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें:पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को पटकनी देकर जीता सिंगापुर ओपन खिताब
पंचकूला में हुए राष्ट्रीय मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में खेलो इंडिया के चयनकर्ता की इनकी खेलने की बारीकियों का निरीक्षण कर रहे थे। ये उनके निरीक्षण पर खरे उतरे। इन खिलाड़ियों में से मधाला के कुनाल मेहता, मंडी के शिवाशं ठाकुर, दभोटा के प्रियांश ठाकुर, खिल्लियां के रमन, दभोटा के खमिंद्र सिंह, पंजहेरा के विक्रम और कटीड़ के लवप्रीत सिंह को यह डाइट मनी (diet money) मिलेगी। इस संबंध में राजपुरा स्थित इंडिया सेंटर के प्रभारी व कबड्डी कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि इन प्लेयर्स का फेयर सिलेक्शन होने के कारण ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि यहां कोई भी भाईभतीजाबाद नहीं है। अगर ऐसा होता तो पहले ही राउंड में टीम बाहर हो जाती। डाइट मनी मिलने से पहले सातों खिलाड़ियों का मेडिकल होगा। उसके बाद सभी औपचारिकताएं (Formalities) पूरी की जाएंगी। इसके बाद ही डाइट मनी मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…