-
Advertisement
12 छात्रों के निष्कासन के खिलाफ SFI ने फिर खोला मोर्चा, दिया अल्टीमेटम
लेखराज धरटा/शिमला। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने 12 छात्रों के निष्कासन (Eviction) के विरोध में शुक्रवार को HPU के गेट पर धरना-प्रदर्शन (Agitation) किया। SFI के सचिव सन्नी सेकटा ने दावा किया सरकार में दबाव में आकर HPU प्रशासन ने सरकार के दवाब में आकर 12 छात्रों को निष्कासित किया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अवैध (Illegal) बताते हुए कहा कि HPU ने छात्रों का पक्ष जानने के लिए उन्हें किसी तरह का नोटिस (Notice Not Served) नहीं दिया था। HPU के ऑर्डिनेंस में साफ लिखा है कि किसी भी छात्र को निष्कासित करने से पहले उसका पक्ष जानने का नोटिस दिया जायेगा।
10 दिसंबर तक निष्कासन रद्द हो
उन्होंने कहा, ‘HPU में परीक्षाएं (Exams) शुरू होने वाली हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 10 दिसंबर है। अगर HPU की लेटलतीफी के कारण छात्र अपना परीक्षा फॉर्म नही भर पाएगा तो उनकी डिग्री पूरी नहीं हो पायेगी और उन्हें फिर से प्रथम सत्र में दाखिला लेना पड़ेगा, जिससे उनके 2 साल बर्बाद हो जाएंगे। सन्नी सेकटा ने HPU प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिसंबर से पहले छात्रों का निष्कासन रद्द नही होता है तो SFI सभी छात्रों को लामबंद करते हुए पीजी परीक्षाओं के समय उग्र आंदोलन (Violent Movement) करेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविधालय प्रशासन की होगी।