-
Advertisement
सामान्य वर्ग की इन बेटियों की शादी में भी मिलेगा 31 हजार का ‘शगुन’
शिमला। हिमाचल सरकार की शगुन योजना (Shagun Scheme) का लाभ अब सामान्य वर्ग की बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाली बेटियों को भी मिलेगा। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal vidhan sabha Budget Session) में बजट चर्चा पर जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि शगुन में एससी/एसटी और ओबीसी की बेटियों के लिए इनकी शादी (Marriage) के दौरान 31 हजार रुपये देने की बात कही गई है। जो बेटियां सामान्य वर्ग की बीपीएल परिवारों से संबंध रखती हैं, उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा। बेटी-बेटी ही होती है, चाहे वह किसी जाति में हो।
यह भी पढ़ें: Budget Session: नर्सरी प्रशिक्षित JBT के पदों पर नियमित शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने बजट में शगुन योजना (Shagun Scheme) शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से संबंधित बेटियों की शादी में 31 हजार का शगुन देने की बात कही गई थी। लेकिन, योजना का विरोध हिमाचल (Himachal) में होने लगा। यहां तक की बीजेपी के ही कई नेताओं ने इस पर सवाल उठाए। इसके बाद अब सरकार ने सामान्य वर्ग की बीपीएल परिवारों (BPL Families) से संबंध रखने वाली बेटियों को भी इस योजना में शामिल करने का फैसला लिया है।