- Advertisement -
शिमला। शास्त्री पोस्ट कोड – 813 के चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से इसी महीने नियुक्ति देने की गुहार लगाई है। शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बताया कि 1182 पदों के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया के लिए 50 फीसदी भर्ती बैच वाइज व 50 फीसदी के लिए भर्ती परीक्षा ली गई थी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 582 अभ्यर्थियों ने अंतिम परिणाम मे परीक्षा पास की है परन्तु आठ महीने बाद भी नियुक्तियां नहीं हो पाई है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गई है।
शास्त्री पोस्ट कोड – 813 के कमीशन पास अभ्यर्थी हीरालाल शर्मा ने बताया कि भर्ती के अंतिम परिणामों के पश्चात न्यायालय मे दायर एक याचिका के कारण नियुक्तियां लटकी हुई है, जिससे 582 कमीशन पास अभ्यर्थी परेशान है जबकि बैचवाइज आधार पर भर्ती शास्त्री एक साल पहले ही नियुक्त हो गए है। योग्यता सिद्ध करने के बावजूद वे अपनी नियुक्ति के इंतजार में है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार कोर्ट में सही पक्ष रखें और अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दें। अंतिम परिणाम के पश्चात भर्ती आरएंडपी रूल्स को लेकर याचिका के कारण नियुक्तियां रुकना उचित नहीं है । इसलिए सरकार जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति करें । उनको डर है कि आने वाले चुनाव के चलते इनकी नियुक्ति और अधिक देरी से ना हो ।
- Advertisement -